Coronavirus India Update: Katrina Kaif को हुआ Corona, खुद को किया होम क्‍वारंटीन | वनइंडिया हिंदी

2021-04-06 1,011

Bollywood veteran Katrina Kaif gets corona. He has given this information through Instagram states. Katrina has written in her post that my corona report has come positive. I have isolated myself and am in home quarantine. He further wrote that I am following all the safety protocols with the advice of my doctors. I appeal to all the people in contact to get their test done immediately.

बॉलीवुड की दिग्‍गज अभिनेत्री कैटरीना कैफ को कोरोना हो गया है। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम स्‍टेट्स के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कैटरीना ने अपने पोस्‍ट में लिखा है कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्‍वारंटीन में हूं। उन्‍होंने आगे लिखा कि मैं अपने डॉक्‍टरों की सलाह से सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल्‍स का पालन कर रही हूं। मैं संपर्क में आए सभी लोगों से अपील करती हूं कि वो तुरंत अपना टेस्‍ट करवा लें।

#Coronavirus #KatrinaKaif #CoronaPositive

Videos similaires